Harivansh Rai Bachchan's Poem | हरिवंशराय बच्चन की कविता | sad & depth
मैंने जब सबसे पहले कविता लिखना शुरू किया तो मैंने खुदसे कहा कि अगर लिखना है तो आदरणीय हरिवंशराय बच्चन की तरह ही लिखना है! खैर मैं उनके पाँव की धूल भी नहीं हूँ पर लिखते वक्त हमेशा उनका ख्याल जरुर आ जाता है! हरिवंशराय बच्चन साहब की हर रचना हिंदी को शोभित करती बिंदी का काम करती है, हिंदी भाषा और कविता को जो सही मायने में आसमान पर लेकर गए उनमें एक ऊँचा नाम हरिवंशराय बच्चन सुनहरे अक्षरों में आता है! इस महान रचनाकार के लिए मेरे पास शब्दों की कमी हो सकती है परन्तु भाव अनंत है! चलिए अब अधिक वार्तालाप न करते हुए पूजनीय हरिवंशराय बच्चन साहब की कविता की ओर रुख करते है! ये कविता मेरे मन के बहुत निकट है...उदासी में भी हकीकत को स्वीकार कर लेना, नकारात्मकता में भी सकारात्मकता की ओर बढ़ना और बीते कल को जान कर जीना, ये सभी रस हमें इस कविता में प्राप्त होते है क्या भूलूं, क्या याद करूँ मैं अगणित उन्मादों के क्षण हैं, अगणित अवसादों के क्षण हैं, रजनी की सूनी घड़ियों को किन-किन से आबाद करूँ मैं! क्या भूलूँ, क्या याद करूँ मैं! याद सुखों की आँसू लाती, दुख की, दिल भारी ...